स्पोर्ट्स स्टेडियम में 27000 मोमबत्तियों जलाकर किया रोशन |

कौशाम्बी – ज़िला स्टेडियम में शनिवार को ट्रैक पूजा का आयोजन किया गया। इसमें खिलाड़ियों को एक अलग ही नज़ारा देखने को मिला। पूरे ग्राउंड को 27000 मोमबत्ती से रोशन किया गया था। इस दौरान खिलाड़ियों के साथ अधिकारियों ने ग्राउंड में ट्रैक पूजा किया।

स्टेडियम के पूरे ग्राउंड मे 27000 मोमबती जलाकर किया रोशन

मंझनपुर तहसील के गौसपुर टिकरी स्थित जिला स्टेडियम में इस बार पूरे ग्राउंड को 27000 मोमबती से रोशन किया गया। वही ग्राउंड में ट्रैक की पूजा अधिकारियों और जिला क्रीड़ा अधिकारी रुस्तम खान ने किया। ट्रैक में खिलाड़ियों के लिए अलग-अलग फील्ड दर्शाया गया है।

यह भी पढ़िये – भगवान श्री कृष्ण ने स्वधाम श्रीमद् भागवत कथा आयोजित –धनंजयदास

डा अरुण केसरवानी ने खिलाड़ियों का बढ़ाया हौसला

जैसे जूडो ट्रैक, बास्केटबॉल, कुश्ती, एथलेटिक, क्रिकेट, गोला हेमा डिस्कस भाला और जिमनास्टिक के ट्रैक मोमबती द्वारा बनाया गया। जिससे देखने में हर ग्राउंड का नजारा अलग दिख रहा था, ऐसे लग रहा था कि खिलाड़ियों के लिए ग्राउंड अलग-अलग बने हुए हैं। ऐसे नजारा देख कर खिलाड़ी उत्साहित हो रहे थे। जिले में ऐसे नजारा देखने को पहली बार मिला। डा अरुण केसरवानी ने खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया।

Gudiya Sahu
Gudiya Sahu

Author: Gudiya Sahu