हासिमपुर किनार गाँव मे भ्रष्टाचार की जांच पूरी नही होने से आक्रोशित किसान करेगी डीएम का घेराव |
कौशांबी – नेवादा विकासखंड क्षेत्र के हासिमपुर किनार गांव में भ्रष्टाचार की शिकायत बीते दिनों भारतीय किसान यूनियन भानु गुट के नेताओं ने 17 अक्टूबर को जिलाधिकारी से की थी जिला अधिकारी ने प्रकरण में जांच का निर्देश भी दिया लेकिन हासिमपुर किनार के भ्रस्टाचार की जांच नहीं पूरी हो सकी है जिससे भ्रष्टाचारियों का मनोबल बढ़ा हुआ है जांच और कार्यवाही ना पूरी होने से आक्रोशित भारतीय किसान यूनियन भानु के जिलाध्यक्ष संजय सिंह यादव ने ऐलान किया है |
यह भी पढ़िये – दबंग जबरन आम रास्ते के ऊपर बार्जा डालकर कर रहे कब्ज़ा
जिलाधिकारी का अनिश्चित कालीन घेराव
कि यदि भ्रष्टाचार की जांच में हीलाहवाली की गई तो आक्रोशित सैकड़ों किसान बलहे पुर कार्यालय से बूंदा तिलहापुर मोड़ बेनीराम कटरा करारी ओसा के रास्ते पैदल यात्रा कर जिला अधिकारी कार्यालय पहुँचेगे और जिलाधिकारी का अनिश्चित कालीन घेराव करेंगे उन्होंने इस संबंध में एडीजी जोन को पत्र देकर सूचित किया है कि घेराव के पूर्व सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित कर पुलिस प्रशासन अपनी जिम्मेदारी निभाएं