दुर्गा मंदिर में जन कल्याण विश्व शांति भव्य सहस्त्र चंडी महायज्ञ का आयोजन
कौशाम्बी – मंझनपुर मुख्यालय के प्राचीन दुर्गा मंदिर प्रांगण में जन कल्याण एवं विश्व शांति हेतु भव्य सहस्त्र चंडी महायज्ञ का आयोजन किया गया है भव्य सहस्त्र चंडी महायज्ञ के पूर्व 28 अक्टूबर को दोपहर 2:00 बजे नगर वासियों द्वारा नगर में भव्य कलश यात्रा का आयोजन किया गया है धर्म की स्थापना के लिए सैकड़ों महिलाएं सिर पर कलश रखकर नगर क्षेत्र में भ्रमण करेंगी|
यह भी पढ़िये – सीओ ने चायल श्याम कांत गरीब बस्ती में दीपावली के अवसर पर मिष्ठान किया वितरण
सैकड़ों विद्वान पंडितों द्वारा सहस्त्र चंडी महायज्ञ का आयोजित
कलश यात्रा के बाद विधि-विधान से काशी के विद्वान पंडितों द्वारा वेदी पूजन एवं अग्नि स्थापना 29 अक्टूबर को दोपहर 2:00 बजे किया जाएगा 29 अक्टूबर से सहस्त्र चंडी महायज्ञ का शुभारंभ होगा और 7 नवंबर तक सहस्त्र चंडी महायज्ञ का आयोजन प्राचीन दुर्गा मंदिर प्रांगण में काशी के विद्वान पंडितों द्वारा किया जाएगा सहस्त्र चंडी महायज्ञ में काशी के सैकड़ों विद्वान पंडितों द्वारा मंत्र उच्चारण द्वारा सहस्त्र चंडी महायज्ञ का आयोजित किया जा रहा है सहस्त्र चंडी महायज्ञ के दौरान भक्तों द्वारा देर रात्रि तक परिक्रमा किया जाएगा |
काशी के विद्वान पंडितों ने सहस्त्र चंडी महायज्ञ की परिक्रमा
कार्यक्रम में शामिल हो रहे काशी के विद्वान पंडितों ने बताया कि सहस्त्र चंडी महायज्ञ की परिक्रमा करने से जितना पुण्य लाभ जजमान को मिलता है उतना ही पुण्य लाभ परिक्रमा करने वाले भक्तों को मिलता है कार्यक्रम के संरक्षक बैजनाथ प्रसाद केसरवानी वरिष्ठ पत्रकार अध्यक्ष प्रेमचंद चौधरी भाजपा नेता उपाध्यक्ष राजेंद्र केसरवानी राजन बाबू आदि ने संयुक्त रूप से बताया कि जिले में पहली बार भब्य सहस्त्रचंडी महायज्ञ का आयोजन हो रहा है कार्यक्रम के समापन के अवसर पर 7 नवंबर को सामूहिक हवन एवं भव्य भंडारा का आयोजन आयोजकों द्वारा किया गया है|