कौशाम्बी – जिले में चलाए जा रहे अवैध शराब के निर्माण एंव तस्करी के विरुद्ध अलग अलग थानों की पुलिस बल द्वारा चार अभियुक्तो को गिरफ्तार करते हुए 26 लीटर अवैध शराब बरामद होने पर गिरफ्तार अभियुक्तो का चालान न्यायालय कर दिया है |

26 लीटर अवैध शराब बरामद |

जानकारी के मुताबिक थाना पश्चिम शरीरा पुलिस बल द्वारा अभियुक्त भारत लाल यादव पुत्र राम केश पुत्र जवाहिरलाल निवासी ग्राम पूरब शरीरा थाना पश्चिम शरीरा को गिरफ्तार कर कब्जे से 07 लीटर सूरज पुत्र कालीदीन निवासी बरइन का पुरा मजरा पूरब शरीरा को गिरफ्तार कर कब्जे से 08 लीटर व लवलेश पुत्र स्व0 छोटे लाल निवासी ग्राम बक्सी का पूरा थाना पश्चिम शरीरा को गिरफ्तार कर कब्जे से 06 लीटर अवैध शराब बरामद होने पर अभियुक्त का चालान न्यायालय कर दिया है।

यह भी पढ़िये – भतीजे ने दादा की किया हत्या

इसी प्रकार थाना चरवा पुलिस बल द्वारा अभियुक्त वीरेन्द्र पुत्र मोती लाल निवासी चौराडीह थाना चरवा को गिरफ्तार कर कब्जे से 05 लीटर अवैध शराब बरामद होने पर अभियुक्त का चालान न्यायालय कर दिया है।

Gudiya Sahu
Gudiya Sahu

Author: Gudiya Sahu