प्रधान पवन कुमार मिश्र के प्रयास से 7 वर्षों के बाद पहुंची ग्राम में लाइट|
कौशांबी – पश्चिम शरीरा विद्युत पावर हाउस के अंतर्गत पूरब शरीरा ग्राम के मजरा भीटीपर में विद्युत सप्लाई 7 वर्षों से नही थी। ग्रामीण अधिकारियों से मुलाकात कर विद्युत सप्लाई शुरू कराए जाने की मांग करते रहे लेकिन ग्रामीणों को विद्युत लाइट नहीं मिल पा रही थी।इसकी खबर जब पश्चिम शरीरा के पूर्व प्रधान पवन कुमार मिश्र को मिली तो उन्होंने भीटीपर लाइट पहुंचाने का प्रयास शुरू किया |
यह भी पढ़िये – डेंगू बुखार से होमगार्ड की मौत |
63 केवीए का ट्रांसफार्मर लगाने का निर्देश
अधिशासी अभियंताविद्युत,अधीक्षण अभियंता विद्युत, मुख्य अभियंता विद्युत प्रयागराज से भी मिलकर पूर्व प्रधान पवन कुमार मिश्र ने गांव की समस्या से अवगत कराया जिस पर मुख्य अभियंता के निर्देश पर 63 केवीए का ट्रांसफार्मर लगाने का निर्देश विभागीय अधिकारियों को दिया गया है मुख्य अभियंता के निर्देश के बाद 63 केवीए का ट्रांसफार्मर गांव पहुंच चुका है जिससे ग्रामीणों में यह उम्मीद जाग गई है कि उन्हें जल्द विद्युत सप्लाई मिल जाएगी अवर अभियंता पश्चिम शरीरा आकाश सिंह ने बताया कि एक सप्ताह के अंदर तारों का विस्तार करके भीटीपर में विद्युत सप्लाई पहुंचाई जाएगी।