दिशा-निर्देश

आजादी का अमृत महोत्सव व राष्ट्रीय एकता पर दो दिवसीय चित्र प्रदर्शनी सम्पन्न|

कौशाम्बी – सूचना और प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार के केन्द्रीय संचार ब्यूरो प्रयागराज द्वारा दुर्गा देवी इण्टर कालेज ओसा, मंझनपुर में आजादी का अमृत महोत्सव और राष्ट्रीय एकता पर लगायी गयी दो दिवसीय चित्र प्रदर्शनी मंगलवार को सम्पन्न हो गयी। कार्यक्रम के दौरान चिकित्साधिकारी मंझनपुर डा. संदीप कुमार ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि चित्रों के माध्यम से दी गयी जानकारी छात्र-छात्राओं को जल्दी समझ में आती है।

संबन्धित : फोटो

प्रधानाचार्य चुन्नी लाल ने जागरूकता कार्यक्रम की किया सराहना

वर्तमान में इस तरह की चित्र प्रदर्शनी नव युवकों के ज्ञानवर्धन के लिए बहुत ही उपयोगी है।कालेज के प्रधानाचार्य चुन्नी लाल ने इस जागरूकता कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि आजादी का अमृत महोत्सव की श्रृंखला में लगायी गयी चित्र प्रदर्शनी में लौह पुरूष सरदार पटेल जी के जीवन पर आधरित चित्रों का प्रदर्शन किया गया है |

अमृत महोत्सव पर स्वतंत्रता आंदोलन

जिसमें आजादी का अमृत महोत्सव पर स्वतंत्रता आंदोलन की जुड़ी ऐतिहासिक और महत्वपूर्ण घटनाओं जैसे डांडी यात्रा, नमक सत्याग्रह, जलियां वाला बाग नरसंहार, यूरोपीय, व्यापरीयों का भारत आगमन, खिलाफत आंदोलन, साइमन कमीशन वापस जाओ, नेताजी सुभाष चंद्रबोस का योगदान, खेड़ा सत्याग्रह, चौरी-चौरा की घटना, आजादी की पहली लड़ाई, बंदेमातरम का उदघोष, राष्ट्रीय जागरण की लहर, चम्पारण सत्याग्रह के चित्र लगाए गये हैं। इस प्रदर्शनी से छात्र छात्राओं ने अच्छी जानकारी प्राप्त किया।

यह भी पढ़िये – प्रधान पवन कुमार मिश्र के प्रयास से 7 वर्षों के बाद पहुंची ग्राम में लाइट|

एकता दिवस कार्यक्रम सम्पन्न

कार्यक्रम के दौरान ब्यूरो के उप निदेशक आरिफ रिजवी द्वारा अतिथियों को स्मृति चिह्न और प्रमाण पत्र भेंट कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के दौरान ब्यूरो के सहायक राम मूरत विश्वकर्मा द्वारा आयोजित प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में राहुल दिवाकर, अनिल, तरूण, आंचल, आभाष, पूजा, सौरभ, गरिमा, जगदीश, नीरज को पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया।

दुर्गा देवी इण्टर कालेज ओसा आजादी का अमृत महोत्सव व राष्ट्रीय एकता कार्यक्रम

कार्यक्रम में जादूगर रवीन्द्र कुमार एण्ड पार्टी प्रयागराज तथा शिल्पी कठपुतली कला केन्द्र प्रतापगढ़ के कलाकारों ने संदेशमूलक व ज्ञानवर्धक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये कार्यक्रम के दौरान प्रमुख रूप से डॉ0 किरन चिकित्साधिकारी, मुकेश विद्यार्थी, साधना गौतम, अशोक सिेह, विष्णु कमार, श्याम बाबू केसरवानी प्रवक्ता, चन्द्र प्रकाश शुक्ल प्रवक्ता, छोटे लाल प्रवक्ता, समाशंकर पाण्डेय प्रवक्ता, लाल बिहारी, कमलेश कुमार, रामदास, खेल सचिव श्याम लाल आदि प्रमुख लोग उपस्थित रहे।

Gudiya Sahu
Gudiya Sahu

Author: Gudiya Sahu