भागवत कथा के आयोजन मे सिर पर कलश रखकर नगर क्षेत्र में निकाली गई कलश यात्रा|
कौशाम्बी – जनपद मुख्यालय मंझनपुर के सिराथू रोड स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर परिसर से में भागवत कथा का आयोजन शुरु हुआ है भागवत कथा के आयोजन के पूर्व मंझनपुर नगर क्षेत्र में भव्य कलश यात्रा का आयोजन किया गया है विश्व में शांति और आम जनमानस के कल्याण के लिए भक्तों द्वारा भागवत कथा का आयोजन किया गया है गंगा का पवित्र जल कलश में रख कर विधि विधान से पूजा कर कलश यात्रा की शुरुआत भक्तों ने की है|
यह भी पढ़िये – आजादी का अमृत महोत्सव व राष्ट्रीय एकता पर दो दिवसीय चित्र प्रदर्शनी सम्पन्न|
डीजे के भक्तिमई धुन पर नगर क्षेत्र में निकाली गयी कलश यात्रा
डीजे के भक्तिमई धुन पर नगर क्षेत्र में निकाली गयी कलश यात्रा में सिर पर कलश रखकर महिला पुरुष भक्तों ने नगर क्षेत्र का भ्रमण किया है जगह-जगह पर कलश यात्रा पर पुष्प वर्षा कर भक्तों ने प्रभु के जयकारे लगाए हैं कई स्थानों पर भक्तों द्वारा प्रसाद का वितरण भी किया गया है पूरा नगर क्षेत्र प्रभु के गुणगान से गूंज रहा है कलश यात्रा में सैकड़ों महिला-पुरुष भक्त शामिल रहे|