भ्रस्टाचार

ग्रामीण क्षेत्रों में पानी की किल्लत नहीं सुन रहे जिम्मेदार

गोराजू – सरसंवा विकाश खंड अंतर्गत पभोषा बड़हरी, अमीना, गोराजू, डेढ़ावल, कटरी, भगवतपुर आदि दर्जनों गांवों में गर्मी आते ही पानी की किल्लत शुरू हो जाती है पर क्षेत्र के जिम्मेदार लोग समस्या के हल के लिए जहमत नहीं उठाते है

Read Also –   कादीपुर मे मेडिकल कॉलेज के सामने एसपी ने किया पुलिस चौकी का भूमि पूजन और शिलान्यास

भ्रस्टाचार चरम पर

ज्ञात हो की 80 फीसदी नल गर्मियों में पानी देना बंद कर देते है उनको रिबोर की आवश्यकता है सूत्र बताते बताते है शासन द्वारा पैसा ग्राम प्रधान के खाते में दिया जा चुका है परन्तु उस मद का पैसा गलत तरीके से निकाल कर हजम कर लिया जाता है जनता की समस्याएं जस जे तस बनी रहती है

क्षेत्र की जनता त्रस्त

इलाकाई जनता इस भ्रस्टाचार से परेशान है गरीब जनता पानी के लिए मीलों चलकर प्यास बुझा रही है अधिकारीयों की मिली भगत से समस्या विकट बनी हुई है

Pramesh Gupta
Pramesh Gupta - Editor