Ajhuwa Police Chauki

अजुहा चौकी इंचार्ज ने तीस लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ एक को किया गिरफ्तार

अजुहा – कौशाम्बी पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा के निर्देशानुसार अपराध एवं अपराधियों पर लगाम लगाने के लिए अजुहा चौकी इंचार्ज ने हमराहियों के साथ चलाया जा रहा है।इस अभियान में एक व्यक्ति को तीस लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया है। जिसे लिखा पढ़ी करके जेल भेज दिया जिससे मामले को लेकर अपराधियों में भय व्याप्त है।

ज्ञात हो कि इस समय गाँवो में अवैध कच्ची शराब का धंधा बहुत फल फूल रहा है, जिससे आये दिन अपराधिक घटनाएँ होती रहती है।Ajhuwa Police Chauki

अजुहा चौकी इंचार्ज गौरव त्रिवेदी बृहस्पतिवार की सुबह हमराहियों के साथ गस्त के दौरान सैनी कोतवाली क्षेत्र के अजुहा कस्बे के वार्ड नं दो अंबेडकर नगर के दइला उर्फ अखिलेश पुत्र सोहनलाल सरोज को अवैध शराब बनाते हुए तीस लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ बनाने वाले उपकरण के साथ गिरफ्तार किया गया।

अपने फ़ोन में खबरों की तुरन्त अपडेट पाने के लिये देशी न्यूज़ के होमपेज पर Bell icon पर क्लिक करके सब्सक्राइब करें।

इस अवसर पर तीन कुंटल लहन मौके पर नष्ट की गई, तीस लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ पकड़ कर संबंधित धाराओं में कार्रवाई की गई। अजुहा चौकी इंचार्ज की इस कार्यवाही से अवैध कच्ची शराब विक्रेताओं में हड़कंप का माहौल व्याप्त रहा।

Deshi news logo
Ram Asare Gupta

Author: Ram Asare Gupta