कौशांबी – चरवा थाना क्षेत्र के कृष्णा डोली चौराहा निवासी रामपाल पुत्र रामेश्वर प्रसाद बीती रात को घर में सो रहा था उसके घर के बाहर दो बकरी एक बकरा बंधे हुये थे जब वह सो गया तो असतुल्ला गंज के उमेश चंद्र उसकी बकरी बकरा को चुरा ले गए हैं शिकायतकर्ता रामपाल का कहना है कि 8:00 बजे रात को आरोपी उमेश चंद घटना को अंजाम देने की योजना बनाने उसके घर के सामने आया हुआ था |
यह भी जानिए – दो वारण्टी आरोपी गिरफ्तार
आधी रात के बाद जब रामपाल की नींद खुली तो देखा की बकरी और बकरा गायब थे आसपास के लोगों से उसने बकरी बकरा के गायब होने के बारे में जानकारी की आरोपी के घर उसके बाद आधी रात को रामपाल देखने गया तो आधी रात को घर पर आरोपी मौजूद नहीं था मामले की सूचना पीड़ित ने चरवा पुलिस को दी है|