मनरेगा योजना आवास योजना मे जमकर हो रही धांधली |
कौशाम्बी – सरसावा विकासखंड क्षेत्र के अँधावा गांव के मजरा मनकापुर में पंचायत सचिव और पंचायत मित्र सरकारी योजनाओं का लाभ नाथ हितुवा रिश्तेदारों को पहुंचाने में लगे हुये हैं गांव के पात्र लोग योजना का लाभ पाने से वंचित रह जाते हैं अधिकारियों को दिए शिकायती प्रार्थना पत्र में ग्रामीणों ने बताया कि मनरेगा योजना आवास योजना शौचालय योजना गौ संरक्षण योजना तालाब सौंदर्यीकरण योजना में जमकर धांधली हो रही है|
पंचायत ने रिश्तेदारों के जॉब कार्ड बनाकर लाखों की फर्जी निकाली सरकार के खजाने से मजदूरी
पंचायत मित्र ने रिश्तेदारों अपने परिवार के लोगों के नाम जॉब कार्ड बनाकर सरकार के खजाने से लाखों की मजदूरी फर्जी तरीके से निकाल ली है जबकि पंचायत मित्र के रिश्तेदार और परिवार के लोग योजना में मजदूरी करने नहीं जाते हैं ग्राम विकास अधिकारी राम भवन और पंचायत मित्र दिनेश कुमार फर्जी बिल वाउचर लगाकर अपने खास लोगों के नाम सरकारी रकम का बंदरबांट कर रहे हैं|
यह भी जानिए – जलाभिषेक के लिए बाबा धाम को निकले कवारियो का जत्था
गांव में पंचायत सचिव राम भवन के रिश्तेदार ननकी देवी को पहले ही आवास योजना का लाभ दिया जा चुका है लेकिन उसके बाद ननकी देवी के पुत्र शिवदास वा उदय भान पुत्र राम विशाल को फिर प्रधानमंत्री आवास से लाभान्वित किया जा रहा है शिकायतकर्ता उमा देवी पत्नी राधे ने अधिकारियों को दिए शिकायती प्रार्थना पत्र में बताया कि एक परिवार को अपनी रिश्तेदारी निभाते हुए पंचायत सचिव नियम विरुद्ध तरीके से बार बार लाभान्वित कर रहा है इतना ही नहीं जिन रिश्तेदारों को सरकारी आवास दिया जा रहा है|
पहले से आलीशान सुसज्जित पक्के मकान के बावजूद दिया जा रहा सरकारी आवास
उनके पास पहले से आलीशान सुसज्जित पक्के मकान बने हुए हैं ननकी देवी को आवास दिए जाने के बाद शिवदास वा उदयभान को सरकारी आवास का लाभ देने के साथ-साथ शिवदास के पुत्र पारस और घनश्याम को भी आवास योजना का लाभ पंचायत सचिव द्वारा दिया जा रहा है जबकि पारस सरकारी नौकरी कर रहा है और उसके पास आलीशान पक्का मकान पहले से बना हुआ है
यह भी पढे – आधी रात को चुरा ले गए बकरी बकरा
शिकायतकर्ता का कहना है कि पक्षपात पूर्ण कार्य करने से गरीब कमजोर मजलूम और पात्रों को योगी सरकार की योजना का लाभ नहीं मिल रहा है शिकायती पत्र में बताया गया कि गांव की कमला देवी के पति महाराष्ट्र में नौकरी करते हैं और ढाई लाख साल वेतन पाते हैं लेकिन उसके बाद भी दूसरे के कच्चे आवास को दिखाकर कमला देवी को प्रधानमंत्री आवास योजना से लाभान्वित कर पंचायत सचिव ने कमीशन खोरी की है
पंचायत सचिव को निलंबित करने पंचायत मित्र को बर्खास्त करने की मांग
अब सवाल उठता है कि सरकारी योजना का लाभ गरीब कमजोर मजलूम पात्रों को मिलेगा या फिर पंचायत सचिव के रिश्तेदार पूरी सरकारी योजना पर हावी रहेंगे धांधली कर रिश्तेदारों को लाभ पहुंचाने वाले पंचायत सचिव के कारनामे पर ग्रामीणों ने अधिकारी का ध्यान आकृष्ट कराते हुए पंचायत सचिव को निलंबित करने पंचायत मित्र को बर्खास्त करने की मांग की है