किसानों को क्षतिपूर्ति स्वीकृति प्रमाण-पत्र किया वितरण |

कौशांबी – मुख्य विकास अधिकारी डॉ रवि किशोर दिवेदी ने मंगलवार को विकास भवन में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अन्तर्गत खरीफ-2021 में सर्वाधिक क्षतिपूर्ति पाने वाले किसानों को क्षतिपूर्ति स्वीकृति प्रमाण-पत्र का वितरण किया गया ।
मुख्य विकास अधिकारी ने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अन्तर्गत विकास खण्ड सरसवॉ के ग्राम पंचायत डकशरीरा के निवासी वीरेन्द्र प्रसाद को क्षतिपूर्ति रूपये 38567 का स्वीकृति प्रमाण-पत्र, राजेन्द्र प्रसाद को क्षतिपूर्ति रूपये 30986 का स्वीकृति प्रमाण-पत्र, शिव शंकर को क्षतिपूर्ति रूपये 20812 का स्वीकृति प्रमाण-पत्र एवं श्री कल्पनाथ तिवारी को क्षतिपूर्ति रूपये 18717 का स्वीकृति प्रमाण-पत्र वितरित किया|

यह भी जानिए – आकाशीय बिजली से छह की मौत कई लोग झुलसे

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना

तथा विकास खण्ड मंझनपुर के ग्राम पंचायत शाहपुर टिकरी के निवासी श्री शिव मूरत को क्षतिपूर्ति रूपये 21847 का स्वीकृति प्रमाण-पत्र वितरित किया गया।
मुख्य विकास अधिकारी ने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अन्तर्गत उत्कृष्ट कार्य करने वाले कृषि विभाग के प्राविधिक सहायक श्री अन्नत राम यादव एवं बीमा कम्पनी प्रतिनिधि जिला समन्वयक श्री राहुल शर्मा को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।

Gudiya Sahu
Gudiya Sahu

Author: Gudiya Sahu