पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा ने निरीक्षकों को लगाया स्टार,दी बधाई ,उज्ज्वल भविष्य की कामना|
कौशाम्बी – उपनिरीक्षक से निरीक्षक पद पर प्रोन्नत हुवे निरीक्षकों को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में स्टार लगाया गया है |एसपी हेमराज मीणा व अपर पुलिस अधीक्षक समर बहादुर सिंह द्वारा स्टार लगाकर सभी को बधाई देते हुवे उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई इस दौरान क्षेत्राधिकारी मंझनपुर वाई के नारायण एवं क्षेत्राधिकारी प्रशिक्षणाधीन मौजूद रहे है |
यह भी पढ़िये – किसानों को क्षतिपूर्ति स्वीकृति प्रमाण-पत्र किया वितरण