लड़की को बहला-फुसला कर भगा ले गए युवक और युवती|
कौशांबी -कड़ा धाम थाना क्षेत्र के एक गांव की एक किशोरी को युवक और युवती बहला-फुसला कर भगा ले गए किशोरी गांव के ही रीता देवी पत्नी रोशनलाल ,सोहनलाल पुत्र राम सूरत ,और राम सूरत ने किशोरी को बहला-फुसलाकर भगा ले गए परिजनों के उलाहना देने पर आरोपियों ने गाली गुप्ता और जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए किशोरी की मां ने कडाधाम पुलिस को लिखित तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है।
यह भी जानिए – खेत गया किशोर नहीं लौटा घर