पत्नी के होते हुये युवक ने किया दूसरा विवाह |
कौशांबी – मंझनपुर थाना क्षेत्र के बरइनका पूरा मजरा भड़ेसर निवासी राजबहादुर ने अपनी लड़की साक्षी गौतम का विवाह जनपद गाजीपुर के गहली मरदाहा गांव के संजय पुत्र गिरिजा नाथ के साथ किया था संजय ने पत्नी के होते हुए भी दूसरी लड़की के साथ दूसरी विवाह कर लिया दूसरी पत्नी आते ही विवाहिता को मारपीट कर घर से निकाल दिया और जान से मारने की धमकी देता है विवाहिता ने अपने पिता के घर आकर मंझनपुर थाने में आरोपी पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया
यह भी पढ़िये – खेत गया किशोर नहीं लौटा घर