बालक की मौत पर भाजपा नेता संजय जयसवाल सहित 4 नामजद

कौशाम्बी – करारी कस्बे में भाजपा नेता संजय जयसवाल के घर में गोली लगने से बालक आनंद की मौत के मामले में पुलिस ने भाजपा नेता संजय जायसवाल सहित चार लोगों के विरुद्ध नामजद मुकदमा दर्ज कर लिया है घटनाक्रम में बताते चलें कि करारी कस्बे के संजय जायसवाल के 11 वर्ष के बेटे के साथ मुन्ना लाल वर्मा का 10 वर्ष का बेटा आनंद खेल रहा था खेल खेल में पिस्टल से गोली चल गई और आनंद की मौत हो गई इस मामले को लेकर आनंद के पिता की तहरीर पर करारी पुलिस ने भाजपा नेता समेत चार लोगों के विरुद्ध नामजद मुकदमा दर्ज कर लिया है।

यह भी पढ़िये – खेत गया किशोर नहीं लौटा घर

Gudiya Sahu
Gudiya Sahu

Author: Gudiya Sahu