कौशांबी – चायल तहसील के लोकीपुर गांव निवासी अवधेश कुमार त्रिपाठी के पुत्र कैप्टन सर्वेश कुमार त्रिपाठी ने अपनी कठिन मेहनत और लगन के बल पर अपने परिवार और गांव का नाम रोशन किया। और भारतीय सेना में इन्हें मेजर के रैंक पर प्रमोशन दिया गया है।
यह भी जानिए – सांसद विनोद सोनकर ने उज्ज्वल भारत-उज्ज्वल भविष्य का दीप प्रज्जवलित कर किया शुभारम्भ
सेना की परंपरा के अनुसार उनकी पत्नी सरिता त्रिपाठी और ब्रिगेडियर नवदीप सिंह ने सर्वेश कुमार त्रिपाठी को रैंक पहनाकर पदोन्नत किया इस दौरान सेना के उच्च अधिकारी और गांव लोकीपुर के लोग मौजूद रहे पदोन्नत की खुशी में लोकीपुर में 1 महीने का मेडिकल कैंप भी लगाया था मेडिकल कैंप के माध्यम से गांव के लोगों को चिकित्सीय सहायता उपलब्ध की गयी है सर्वेश कुमार त्रिपाठी को मेजर के पद पर पदोन्नति मिलने से परिजन रिश्तेदार के साथ गांव में खुशी का माहौल है।