घुटने भर भरे बरसाती पानी में घुसकर जाने को मजबूर स्कूली छात्र|
नालियां हुई जाम पानी न निकलने से भारी दिक्कतों का करना पड़ रहा सामना |
कौशाम्बी – चायल विकास खण्ड के नगर पंचायत चायल की नालियां पूरी तरह जाम हो गई है। नालियों में पड़ा कूड़ा-कचड़ा पूरी तरह बदबू मारने लगा है। बरसात का पानी न निकलने से नगर पंचायत के वार्ड न 1 में प्राथमिक विद्यालय जाने वाले बच्चे घुटने भर पानी में घुस कर स्कूल जाते हैं । इस जल भराव से सभी छात्र को भारी दिक्कतों का करना पड़ रहा है | इन समस्या की ओर ना ही नगर पंचायत चायल के अधिकारियों की नजर जाती है और ना ही अन्य जनप्रतिनिधियों की
यह भी पढ़िये – अजुहा चौकी इंचार्ज ने तीस लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ एक को किया गिरफ्तार
बरसात का पानी से छात्र को हो परेसनी का करना पड़ रहा सामना |
वहीं नगर पंचायत के नालियां जाम होने से बरसात का पानी रास्ते मे पर भरा रहता है। कस्बा के लोगों ने इसकी शिकायत नगर पंचायत के जिम्मेदारों से कई बार किया। इसके बावजूद नगर पंचायत के जिम्मेदारों ने इस ओर कोई ध्यान नही दिया। कस्बा के आम जनमानस को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है| जिसका नगर पंचायत के जिम्मेदार कोई ध्यान नहीं देते है और कागजी कार्यवाही कर खानापूर्ति करते है। इलाकाई लोगों ने जिलाधिकारी सुजीत कुमार का ध्यान आकृष्ट कराते हुए समस्या से निजात दिलाए जाने की मांग किया है।