Deshi news logo.1

कौशांबी – मुख्य विकास अधिकारी डॉ0 रवि किशोर त्रिवेदी द्वारा सम्बन्धित अधिकारियों के साथ उदयन सभागार में “हर घर तिरंगा” कार्यक्रम की तैयारियों के सम्बन्ध में समीक्षा की गयी।

यह भी पढ़िये – घुटने भर भरे बरसाती पानी में घुसकर जाने को मजबूर स्कूली छात्र|

दायित्यों का निर्वहन करने के निर्देश|

मुख्य विकास अधिकारी ने “हर घर तिरंगा” कार्यक्रम के तहत अब तक की गयी तैयारियों की विभागवार प्रगति की समीक्षा के दौरान कहा कि यह माननीय प्रधानमंत्री जी का महत्वाकॉक्षी कार्यक्रम है तथा “हर घर तिरंगा” राष्ट्रीय गौरव का कार्यक्रम है। उन्होंने सभी अधिकारियों को माइक्रो प्लॉन बनाकर सौपें गये दायित्यों का निर्वहन करने के निर्देश देते हुए कहा कि किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाय।

यह भी पढ़िये – आकाशीय बिजली से छह की मौत कई लोग झुलसे

Gudiya Sahu
Gudiya Sahu

Author: Gudiya Sahu