अवैध शराब के 03 आरोपी गिरफ्तार
28 लीटर अवैध कच्ची महुआ शराब बरामद, 03 अभियुक्त गिरफ्तार |
कौशांबी – थाना पश्चिम शरीरा पुलिस उप निरीक्षक श्याम सुन्दर यादव मय हमराह पुलिस बल द्वारा एक नफर अभियुक्त शमशाद अहमद पुत्र मोहम्मद इरसाद निवासी परई उग्रसेनपुर थाना पश्चिम शरीरा जनपद कौशाम्बी को गिरफ्तार कर कब्जे से 10 ली0 अवैध कच्ची महुआ शराब बरामद होने पर मु0अ0सं0 195/22 धारा 60 आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर आरोपी का चालान माननीय न्यायालय किया गया ।
यह भी जानिए – भारी महंगाई से आम जनजीवन मे दो जून की रोटी के पड़ रहे लाले|
10 ली0 अवैध कच्ची महुआ शराब बरामद
कौशांबी – थाना चरवा पुलिस उप निरीक्षक चन्द्रबली सरोज मय हमराह पुलिस बल द्वारा एक नफर आरोपी घनश्याम पुत्र दिनई निवासी चपहुआ थाना चरवा जनपद कौशाम्बी को गिरफ्तार कर कब्जे से 10 ली0 अवैध कच्ची महुआ शराब बरामद होने पर मु0अ0सं0 180/22 धारा 60 आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर अभियुक्त का चालान माननीय न्यायालय किया गया
08 ली0 अवैध कच्ची महुआ शराब बरामद
कौशांबी – थाना कड़ाधाम पुलिस उप निरीक्षक विरेन्द्र कुमार मय हमराह पुलिस बल द्वारा एक नफर आरोपी दुखवा सरोज पुत्र ननकू निवासी नीजाम मई थाना कड़ाधाम जनपद कौशाम्बी को गिरफ्तार कर कब्जे से 08 ली0 अवैध कच्ची महुआ शराब बरामद होने पर मु0अ0सं0 197/22 धारा 60 आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर आरोपी का चालान माननीय न्यायालय किया गया ।