Deshi news logo.1

घटिया क्वालिटी के सामग्री से बन रही प्राथमिक विद्यालय की बाउंड्री

कौशाम्बी नगर पालिका परिषद मंझनपुर के प्राथमिक विद्यालय गड़रियन का पुरवा में चाहरदीवारी व शौचालय के निर्माण का टेंडर हुआ है नगर पालिका के ठेकेदारों द्वारा घटिया निर्माण सामग्री का प्रयोग कर चाहरदीवारी और शौचालय का निर्माण शुरू किया गया है तीसरे दर्जे की ईट का प्रयोग चाहरदीवारी के निर्माण में ठेकेदार कर रहे हैं |

यह भी जानिए – जिलाधिकारी ने की विकास प्राथमिकता कार्यक्रमों की समीक्षा

ग्रामीणों ने बताया कि चाहरदीवारी के निर्माण में जमीन के अंदर नींव की खुदाई भी मानक के अनुसार नहीं की जा रही है जिससे बारिश के दिनों में चाहरदीवारी के गिर जाने की संभावना है ग्रामीणों ने अधिकारियों से शिकायत कर मानक के अनुसार विद्यालय की चाहरदीवारी और शौचालय बनाए जाने का अनुरोध किया है|

Gudiya Sahu
Gudiya Sahu

Author: Gudiya Sahu