कौशाम्बी – समर्थ किसान पार्टी ने रविवार को मंझनपुर स्थिति तमन्ना गेस्ट हाउस में नए सिरे से जिला कार्यकारिणी का गठन किया। पार्टी नेता अजय सोनी की अध्यक्षता में हुई एक बैठक में सर्वसम्मति से जिला कार्यकारिणी का गठन किया गया जिसमें जयलाल चौधरी को जिलाध्यक्ष, सुरजीत वर्मा को जिला उपाध्यक्ष, शैलेन्द्र मिश्रा को जिला महासचिव, बंसल सिंह यादव को जिला प्रभारी जबकि शिव शंकर दुबे को जिला कोषाध्यक्ष बनाया गया।
यह भी पढे – अमृत महोत्सव के हर घर तिरंगा अभियान
दस कार्यकारिणी का किया गठन
इसी के साथ अरुण यादव को जिला प्रवक्ता, ज्ञानेंद्र मिश्रा, संतलाल कोटार्य, परिहार सिंह लोधी, बिनोद कुमार निर्मल को जिला सचिव का दायित्व सौंपा गया। कुल दस सदस्यीय कार्यकारिणी का गठन किया गया है। इस अवसर पर सभी पदाधिकारियों को माला पहनाकर एवं लड्डू खिलाकर पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई गई।
यह भी जानिए – पुलिस थाना मे दो युवक को पीटने वाले चौकी इंचार्ज लाइन हाजिर
अजय सोनी ने सभी पदाधिकारियों को दिया बधाई एवं शुभकामनाएं
इस अवसर पर पार्टी नेता अजय सोनी ने सभी पदाधिकारियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। साथ ही पार्टी की किसानवादी विचारधारा के अनुरूप पार्टी को नई ऊंचाइयों तक ले जाने का संकल्प दिलाया। इस अवसर पर पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष प्रेमचन्द्र केसरवानी, मनोज सोनी, शफीक अहमद, सुनील सोनकर, वसीम अहमद, दिनेश गुप्ता आदि लोग मौजूद रहे।