Deshi news logo.1

कौशांबी – उत्तर प्रदेश के कौशांबी जनपद में बदमाशों के हौसले बुलंद हैं बदमाशों ने एक महिला बैंक मैनेजर पर एसिड अटैक किया है एसिड अटैक से महिला बैंक मैनेजर गंभीर रूप से झुलस गई है जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है घटना चरवा थाना क्षेत्र की है जहां बैंक ऑफ बड़ौदा सैयद सरावा में तैनात बैंक मैनेजर दीक्षा सोनकर पर घात लगाकर बैठे बदमाशों ने एसिड अटैक कर दिया| बदमाशो के अटैक से बैंक मनीजर गंभीर रूप से झुलस गयी है |

यह भी जानिए – पुलिस थाना मे दो युवक को पीटने वाले चौकी इंचार्ज लाइन हाजिर

एसिड अटैक में महिला मैनेजर गंभीर रूप से झुलसी |

एसिड अटैक में महिला मैनेजर गंभीर रूप से झुलस गई हैं। घटना को अंजाम देकर बदमाश फरार हो गए ।चीख पुकार सुनकर मौके पर ग्रामीणों की भीड़ लग गई ग्रामीणों ने उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया जहां से प्राथमिक उपचार के बाद प्रयागराज रेफर कर दिया गया घटना की सूचना पर मौके पर एएसपी समर बहादुर सिंह ,सीओ चायल एवं चरवा थाना पुलिस पहुंची और जांच में जुट गई|

Gudiya Sahu
Gudiya Sahu

Author: Gudiya Sahu