साँप के काटने से किशोर की मौत, मचा कोहराम
कौशाम्बी – सरायअकिल कोतवाली अंतर्गत मुस्तफाबाद गांव में सोमवार सुबह सोते समय बालक को जहरीले सांप ने काट लिया। परिजन बालक को स्थानीय तात्रिकों के पास झाड़.फूंक कराने ले गए,लेकिन हालत में सुधार न होने पर प्रयागराज के एसआरएन हॉस्पिटल लेकर जा रहे थे, रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। बालक की मौत होने से परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
किशोर को जहरीले साँप ने काटा |
मुस्तफाबाद गांव निवासी राजू रैदास मजदूरी कर परिवार का पालन पोषण करता है। उसके मुताबिक सोमवार सुबह करीब चार बजे चारपाई पर सोते समय उसके 10 वर्षीय बेटे सुमित को जहरीले सांप ने काट लिया। कुछ ही देर में उसकी हालत बिगड़ने लगी तो वह उसे स्थानीय तांत्रिकों के पास झाड़.फूंक कराने के लिए लेकर गया।
यह भी जानिए – ट्रेन की इंजन में फंसकर युवक की मौत
हास्पिटल ले जा रहे थे रास्ते मे किशोर की मौत |
लेकिन काफी देर बाद भी हालत में कोई सुधार न होने पर वह उसे प्रयागराज के एसआरएन अस्पताल लेकर जा रहा था लेकिन दोपहर करीब एक बजे के करीब रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। बेटे की मौत होने से परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।