स्वतन्त्रता दिवस 15 अगस्त को देशी, विदेशी मदिरा, भांग, बियर आदि की बंद रहेंगी दुकानें|
कौशाम्बी – उत्तर प्रदेश देशी विदेशी मदिरा एवं बियर का व्यवस्थापन नियमावली यथा संषोधित एवं उत्तर प्रदेश आबकारी लाइसेंस ;टेंडर एवं नीलाम नियमावली.1991 ;यथा संशेधित के अनुपालन में जनपद की देशी, विदेशी मदिरा, वियर एवं भॉंग तथा एफ.एल 16,17 की समस्त दुकानें 15 अगस्त ;स्वतन्त्रता दिवस के शुभ अवसर पर पूर्ण रूप से बन्द रहेगीं। इस बन्दी के लिये अनुज्ञापियों को किसी प्रकार का प्रतिफल देय नहीं होगा। यह जानकारी जिला आबकारी अधिकारी राजेन्द्र प्रसाद वर्मा ने जारी प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दिया है।
यह भी जानिए – एसिड अटैक में महिला मैनेजर गंभीर रूप से झुलसी