चोरी के पाईप के साथ 4 आरोपी को गिरफ्तार
कौशांबी – वांछितों के तलाश में निकले सरायअकिल तिलहापुर चौकी प्रभारी उप0 नि0 अवधराज यादव मय फ़ोर्से सहित क्षेत्र भ्रमण के लिये निकले थे।मुखबिर की सूचना पर पुरखास तिराहा पहुँचे जहाँ चौकी पुलिस ने एक वाँछित सहित तीन अन्य को भी गिरफ्तार किया जो पेशेवर चोर है।पकड़े गए लोगो के पास से 37 किलो 400 ग्राम प्लास्टिक सिचाई पाईप बरामद किया।
यह भी जानिए – मारपीट व शांति भंग के आरोप मे 12 आरोपी गिरफ्तार|
पूछे जाने पर अपना परिचय उमेश कुमार उर्फ छोटू पुत्र बच्चिलाल उम्र 31 वर्ष,शिव कुमार पुत्र सीताराम,राकेश पासी पुत्र रामप्रताप,मो0 असलम पुत्र स्व0 मो0 सलीम निवासी गण ग्राम पुरखास के रूप में दिया।चौकी पुलिस ने लिखापढ़ी कर जेल भेज दिया।