पुलिस की कार्यशैली से परिचित कराना समाज को भयमुक्त बनाना |

कौशांबी – आवाम को पुलिस की बेहतर कार्यशैली से परिचित कराना समाज को भयमुक्त बनाना ही पुलिसिंग है। क्षेत्र में अपराधियों पर नकेल कस कर उन्हे सलाखों के पीछे करते हुए साफ स्वच्छ की पुलिसिंग करना ही मेरा उद्देश्य है। यह बातें सोमवार को चरवा में कोतवाल का चार्ज लेते हुए नवागत इंस्पेक्टर आलोक कुमार ने लोगों को संबोधित करते हुए कही और लोगों को भरोसा दिलाया कि उनके क्षेत्र में होने वाले अपराधों पर लगाम लगेगी और बेखौफ घूमने वाले अपराधी सलाखों के पीछे होंगे।

संबन्धित : फोटो

इंस्पेक्टर आलोक कुमार ने कोतवाली मे लिया चार्ज

गौर तलब है कि जिले की पुलिसिंग के मुखिया एसपी हेमराज मीणा ने रविवार की देर रात कानून व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त रखने के लिए जिले भर के थाना और चौकियों में तैनात करीब 19 पुलिस इंस्पेक्टरों के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया है। इनमे से मंझनपुर कोतवाली में सेकेंड अफसर का कार्य देख रहे इंस्पेक्टर आलोक कुमार की बेहतर कार्यशैलिको देखते हुए एसपी न्यून चरवा कोतवाली का प्रभारी बनाकर भेजा। सोमवार को इंस्पेक्टर आलोक कुमार ने कोतवाली में चार्ज लिया।

यह भी पढ़िये – समाधान दिवस के आयोजन पर डीएम एवं एसपी ने सुनी जनशिकायतें

भयमुक्त समाज की स्थापना करना उनकी प्राथमिकता

इस दौरान स्थानांतरित हुए इंस्पेक्टर संतोष कुमार शर्मा की विदाई समारोह में पहुंचे लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने आलोक कुमार ने लोगों को बताया कि क्षेत्र में भयमुक्त समाज की स्थापना करना उनकी प्राथमिकता है। क्षेत्र से बेखौफ घूमने वाले अपराधियों का सफाया होगा और अपराध पर लगाम लगेगी। उन्होंने क्षेत्र में घूमने वाले अपराधी, जुआरी, सटोरिए और फरेबियों को क्षेत्र छोड़कर गैर जनपदों में ठिकाना बना लेने की सलाह दिया है। नवागत इंस्पेक्टर आलोक कुमार की इस कार्यशैली को लेकर कोतवाली में इकट्ठा रहे लोगों ने उनकी प्रशंसा किया है।

Gudiya Sahu
Gudiya Sahu

Author: Gudiya Sahu