कौशाम्बी – करारी केातवाली अंतर्गत नेवादी गांव निवासी एक व्यक्ति ने कोतवाली पुलिस को दिए गए तहरीर में बताया है कि वह रेाजाना की भांति अपनी चार बकरियों को घर के दरवाजे पर बांधकर सो गया। दूसरे दिन चारों बकरी गायब रहीं
यह भी जानिए – गौशालाओं में पशुओं की समुचित देखभाल की सकिपा करेगी आंदोलन |
चोर ने किया चार मवेशी गायब
थाना क्षेत्र के नेवारी गांव निवासी मो. इमरान ने बकरियां पाल रखी हैं। रविवार रात वह दरवाजे के सामने दो बकरा व दो बकरियों को बांधकर सो गया। सुबह उठकर देखा तो चारों मवेशी गायब थे। खोजबीन के बाद भी सुराग नहीं लगने पर पशु पालक ने थाने में चोरी की तहरीर दी।