कौशाम्बी – जिला सेवा योजना अधिकारी गौतम घोष ने अवगत कराया है कि शासन की मंशानुसार सेवा योजन विभाग द्वारा आमजनमानस को घर बैठे घरेलू सेवायें यथा-प्लम्बर इलेक्ट्रीशियन कारपेण्टर एसी मैकेनिक पेण्टर टैक्सी सर्विस रंगाई-पुताई कम्प्यूटर हार्डवेयर ब्यूटीशियन एवं मेडिकल पै्रेक्टिस आदि उपलब्ध कराने के लिए टोलफ्री नंबर-155330 (सेवामित्र हेल्प लाइन) की सुविधा उपलब्ध कराई गई है
पेार्टल के माध्यम से अनेक निःशुल्क लाभ किये जा सकते है प्राप्त
उन्होनो जनपद के सेवा प्रदाता (वेण्डर/दुकानदार/ठेकेदार) तथा उनसे संबंधित कुशल एवं अकुशल (संबंधित कार्य की जानकारी रखने वाले) कामगारों/कारीगरों को सूचित किया है कि वे अपना पंजीयन विभाग के पोर्ट करते हुए घर बैठे अपनी सेवाओ का निःशुल्क व्यापक प्रचार-प्रसार कर सेवा प्रदान कर सकतें हैंजिला सेवा योजना अधिकारी ने बताया कि पेार्टल के माध्यम से अनेक निःशुल्क लाभ प्राप्त किये जा सकतें हैं-
यह भी जानिए – नजदीकी सीएससी मे सम्पर्क सभी श्रमिक बनवायें अपना गोल्डेन कार्ड
डिजिटल प्लेटफार्म सेवा
डिजिटल प्लेटफार्म (पोर्टल तथा एप) द्वारा सेवाओं का जिला मण्डल अथवा प्रदेश स्तर पर विस्तार, 50 सीटर निःशुल्क कॉल सेण्टर एवं सेवा मित्र हेल्पलाइन-155330 की उपलब्धता एवं वेण्डर/दुकानदार/ठेकेदार द्वारा दी जाने वाली सेवाओं का विभिन्न माध्यमों से निःशुल्क प्रचार-प्रसार है।