संदिग्ध अवस्था में किया घर से भाई-बहन गायब
कौशाम्बी – पश्चिम शरीरा थाना अंतर्गत लकोड़ा गांव निवासी मानसिंह की 17 वर्षीय पुत्री आंचल देवी और लड़का मनीष कुमार उम्र 9 वर्ष दोनों भाई बहन परिवारजनों के साथ मंगलवार की रात्रि खाना खा पी कर के सोए हुए थे सुबह 4:00 बजे जैसे परिजनों ने दोनों पुत्र पुत्री को घर पर ना देखकर काफी खोजबीन की मगर 9:00 बजे सुबह तक पता नहीं चला मामले की सूचना मानसिंह पश्चिम सरीरा पुलिस को दी सूचना पर पहुंचे मंझनपुर सीओ योगेंद्र कृष्ण नारायण व पश्चिम सरीरा पुलिस ने पीड़ित के माता पिता मोहल्ले वासियों से पूछताछ की जहां भाई-बहन के गायब होने की सूचना आसपास के क्षेत्रों को हुई तो तरह-तरह की चर्चाएं लोगों में व्याप्त हैं ।
यह भी पढ़िये – दबंग ने युवक को मारपीट बांध कर फेका सड़क किनारे