जमीनी विवाद से दो पक्षो मे चली लाठी कुल्हाड़ी तीन लहूलुहान मामला गंभीर |
कौशाम्बी – करारी थाना क्षेत्र के अंतर्गत म्योहर गांव में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्ष के लोग आपस में भिड़ गए देखते देखते दोनों पक्षों के बीच लाठी कुल्हाड़ी निकल आई और जमकर लाठी कुल्हाड़ी चली इस हमले में दोनों पक्ष से 3 लोग लहूलुहान हैं घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है इस विवादित जमीन का न्यायालय में मुकदमा विचाराधीन है जिस पर थानेदार ने भी रोक लगाई है लेकिन उसके बाद भी एक पक्ष निर्माण कर रहा था|
यह भी जानिए – 7 रिबोर में एक भी हैण्डपम्प में फाउंडेसन नही बना
जमीनी विवाद मे चले लाठी डंडे
जिस पर दूसरा पक्ष निर्माण रोकने पहुंचा निर्माण रोकने को लेकर वाद विवाद शुरू हुआ और देखते-देखते दोनों पक्ष से लाठी कुल्हाड़ी चलने लगी मौके पर मौजूद लोगों ने बीच- बचाव किया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों को थाने ले गयी घटना बुधवार की देर शाम की हैजानकारी के मुताबिक म्योहर गांव निवासी मंजीत सिंह पुत्र जगदीश सिंह और पड़ोस के ही अवधेश तिवारी वा कमल नारायण पुत्र सियाराम से काफी दिनों से रास्ते में हो रहे निर्माण के लिए विवाद चला आ रहा है।
कुल्हाड़ी लाठी हुयी शुरू
मंजीत सिंह ने थाना करारी में इस विवाद से संबंधित प्रार्थना पत्र दिया था जिसके तहत पुलिस प्रशासन में बीच में ही काम रुकवा दिया था, लेकिन बार-बार द्वितीय पक्ष अवधेश पुत्र सियाराम निर्माण कार्य कर रहे थे। प्रथम पक्ष मंजीत सिंह का कहना था कि रास्ते को छोड़कर जितनी जमीन उनकी है उस पर वह निर्माण कार्य कर लें और जो विवादित जमीन है उसमें निर्माण कार्य ना करें जब तक न्यायालय से निर्णय नहीं हो जाता है, इसके बावजूद द्वितीय पक्ष निर्माण कार्य करने लगे इसी बात को लेकर दोनों पक्षों में पहले वाद विवाद शुरू हुआ उसके बाद कुल्हाड़ी लाठी से वार शुरू हो गया हमले में संजीत सिंह पुत्र जगदीश, मंजीत सिंह पुत्र जगदीश सिंह और मीकू पुत्र अवधेश तिवारी घायल हो गए