कौशाम्बी – जिलाधिकारी सुजीत कुमार द्वारा उदयन सभागार में आईजीआरएस के तहत प्राप्त शिकायतों के निस्तारण की विस्तृत समीक्षा की गई जिलाधिकारी ने विभिन्न अधिकारियों के स्तर पर लम्बित शिकायतों की समीक्षा के दौरान शिकायतों के निस्तारण में गुणवत्ता पर विशेष ध्यान न देने पर कड़ी नाराजगी प्रकट करते हुए सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि निस्तारण में गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया जाय अन्यथा सख्त कार्यवाही की जायंगी।
यह भी जानिए – शैक्षिक प्रगति,निपुण लक्ष्य से संबंधित चर्चा
शिकायतकर्ता से वार्ता कर एवं मौके पर जाकर समयान्तर्गत निस्तारित
उन्होंने कहा कि आईजीआरएस की शिकायतों को प्राथमिकता के आधार पर शिकायतकर्ता से वार्ता कर एवं मौके पर जाकर समयान्तर्गत निस्तारित किया जाय तथा यह सुनिश्चित किया जाय कि कोई भी शिकायत लम्बित न होने पाये जिलाधिकारी ने थाना मंझनपुर एवं सैनी में अधिक संख्या में शिकायत लम्बित होने पर थानाध्यक्ष मंझनपुर एवं सैनी से स्पष्टीकरण प्राप्त करने के निर्देश दिये।
स्पष्टीकरण प्राप्त करने के निर्देश
उन्होंने बैठक में अनुपस्थित रहने पर ईओ चरवा से स्पष्टीकरण प्राप्त करने के निर्देश दिये। उन्होने सभी अधिकारियों से कहा कि 31 अगस्त के पूर्व सभी शिकायतों का निस्तारण सुनिश्चित किया जाय इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी डा0 रवि किशोर त्रिवेदी अपर जिलाधिकारी जयचन्द्र पाण्डेय, जिला विकास अधिकारी एवं ई0-डीएम श्री कीर्त सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहें