गांव में विकास कार्यों में बड़ी धांधली की शिकायत,जांच मे मिली बड़ी कामियां |

कौशाम्बी – सिराथू तहसील क्षेत्र के रामपुर धमावा गांव में विकास कार्यों में बड़ी धांधली की शिकायत मुख्यमंत्री से हुई थी जिस पर आई आर जी एस की टीम जांच करने रामपुर धमावा गांव पहुंची और शिकायतकर्ता रोहित सिंह को मौके पर बुलाया जांच के दौरान विकास कार्यों में जमकर धांधली उजागर हुई है |

यह भी जानिए – शिकायतकर्ता से वार्ता कर एवं मौके पर जाकर समयान्तर्गत निस्तारित

सरकारी धन के दुरुपयोग का खुलासा जांच टीम ने किया है प्राथमिक विद्यालय भाई साहब पर बनाया गया शौचालय की छत में सरिया का प्रयोग मानक के अनुसार नहीं किया गया है जिससे छत धंस गई है जो टाइल्स लगाई गई थी टुकड़े-टुकड़े के रूप में टाइल्स लगाई गई हैजांच टीम को गांव में जमकर धांधली मिली है जिससे रामपुर धमावा के पूर्व प्रधान की मुसीबत बढ़ सकती है।

Gudiya Sahu
Gudiya Sahu

Author: Gudiya Sahu