दबंग तालाब और चरागाह पर कब्जा कर,कर रहे खेती
कौशांबी – मंझनपुर तहसील क्षेत्र के ऊनो ग्राम सभा के मजरा कुलौली में चारागाह की भूमि और तालाब की भूमि पर दबंगों ने कब्जा कर खेती करना शुरू कर दिया है चारागाह की भूमि पर कब्जा कर खेती किए जाने से पशुओं को चरने की समस्या उत्पन्न हो गई है सरकारी भूमि पर कब्जा कर खेती करने वालों से लेखपाल वसूली कर मालामाल हो रहा है कई बार मामले की शिकायत कुलौली गांव के वासुदेव पुत्र बैजनाथ ने आला अधिकारियों से कर बताया कि मनरेगा योजना से इस तालाब की खुदाई सरकार ने कराई है |
यह भी जानिए – राष्ट्रीय राजमार्ग के प्रत्यावेदनों की धारा 3सी सुनवाई कर निस्तारण तिथि निर्धारित|
तालाब में दबंगों ने कब्जा कर शुरू खेती
लेकिन तालाब में दबंगों ने कब्जा कर खेती करना शुरू कर दिया है शिकायतकर्ता को लेखपाल डरा धमका कर शिकायत वापस लेने का दबाव बना रहा है कब्जा धारकों से शिकायतकर्ता का नाम बताकर लेखपाल विवाद की स्थिति उत्पन्न कर रहा है ग्रामीण लगातार अधिकारियों को शिकायती पत्र दे रहे हैं लेकिन झूठी रिपोर्ट लगाकर अधिकारियों को गुमराह कर लेखपाल सरकारी संपत्ति नहीं खाली करा रहा है 30 अगस्त को फिर वासुदेव ने जिलाधिकारी को शिकायती पत्र देकर तालाब और चरागाह की भूमि पर धान की खेती और पेड़ लगा कर कब्जा किए जाने के मामले पर कार्यवाही किए जाने की मांग की है।