दंगल मैदान में पहलवानों ने किया कुश्ती|

अखाड़ा चैंपियन हुये लालता प्रसाद पहलवान |

बैरमपुर कौशांबी – मंझनपुर तहसील क्षेत्र के धवाडा ग्राम पंचायत के दंगल मैदान में कुश्ती का आयोजन किया गया जहां 2 दर्जन से अधिक रोचक कुश्तिया हुई अखाड़ा चैंपियन लालता प्रसाद पहलवान बने जिन्हें इनाम में साइकिल देकर अखाड़ा कमेटी ने उनका हौसला बढ़ाया अन्य पहलवानों की जीत पर उन्हें नगद और सामान उपहार में देकर उनका हौसला बढ़ाया गया अखाड़ा का आयोजन ग्राम प्रधान मीरा देवी पत्नी दिलीप कुमार की देखरेख में आयोजित किया गया है |

यह भी पढ़िये – दबंग तालाब और चरागाह पर कब्जा कर,कर रहे खेती

दंगल मैदान में कुश्ती का आयोजन

दंगल मैदान में कुश्ती का आयोजन किया गया जहां इलाके के पहलवानों के साथ-साथ दूसरे जिले के भी तमाम नामी पहलवानों ने कुश्ती में हिस्सा लेकर दंगल को रोचक बनाया अखाड़ा कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व विधायक लाल बहादुर कमेटी अध्यक्ष ओम नारायण त्रिपाठी भास्कर त्रिपाठी सुभाष सिंह बबलू सिंह अवनीश सिंह दिनेश सिंह चंदेल रविंद्र सिंह चंदेल सहित इलाके के हजारों ग्रामीण अखाड़ा की कुश्ती देखने के लिए घंटों मौजूद रहे।

Gudiya Sahu
Gudiya Sahu

Author: Gudiya Sahu