जेठ और बेटे ने महिला को पीटा
कौशांबी – चरवा थाना क्षेत्र के काजीपुर गांव की रहने वाली महिला शकुन देवी पत्नी संतोष सरोज का कहना है कि 28 अगस्त को उसकी बेटी खुशी के रिश्ते हेतु कुछ स्वजातीय लोग घर आए थे उनके जाने के बाद जेठ फूलचंद अपने बेटे संदीप गुड्डू पुत्री रेनू के साथ महिला के घर में घुस आए और बेटी खुशी की शादी का विरोध करने लगे जब महिला ने जेठ की बात नहीं मानी तो जेठ अपने बेटों के साथ मिलकर महिला को पटक कर बेरहमी से मारा है हमले में महिला को चोटे आई हैं महिला ने मामले की तहरीर पुलिस को दी है|
यह भी जानिए – गंगा में डूबने से बालक की मौत