आंगनवाड़ी केंद्रों में शासन द्वारा भेजी गयी प्रचार पुस्तके नहीं पहुंची |

कौशांबी – सरकार विभाग की योजनाओं के प्रचार प्रसार के लिए लाखों करोड़ों का बजट खर्च कर प्रचार पुस्तकों का प्रकाशन कर योजना की जानकारी से आम जनता को अवगत कराना चाहती है लेकिन विभागीय अधिकारियों के कारनामों के चलते सरकारी योजनाओं की जानकारी से आम जनता वंचित रह जाती हैं जिसका फायदा विभागीय अधिकारी और कर्मचारी उठाते हैं और सरकारी योजनाओं में धांधली भ्रष्टाचार कर मालामाल होते हैं |

आंगनवाड़ी केंद्रों की योजनाओं के प्रचार प्रसार के पुस्तके सौंपी गयी

बीते दिनों योगी सरकार ने जिला कार्यक्रम कार्यालय के अंतर्गत संचालित आंगनवाड़ी केंद्रों की योजनाओं के प्रचार प्रसार के लिए पुस्तकों का प्रकाशन करा कर हजारों पुस्तकें जिला कार्यक्रम अधिकारी कौशांबी को सौंपी कई महीने बीत जाने के बाद भी प्रचार की पुस्तकें विकास भवन स्थित जिला कार्यक्रम कार्यालय में धूल फांक रही हैं अभी तक विभागीय अधिकारियों द्वारा पुस्तकों को आंगनवाड़ी केंद्रों तक नहीं पहुंचाया गया है|

यह भी पढ़िये – राक्सवारा गांव के कोटेदार पर राशन न बांटने का आरोप|

प्रचार पुस्तक को बेचकर विभागीय अधिकारी धन अर्जित करने मे जुटे

जिससे सरकार की मंशा सफल होती नहीं दिख रही है सूत्रों की मानें तो पुस्तकों को कबाड़ी के यहां बेचने की बात चल रही है और शासन द्वारा भेजी गई प्रचार पुस्तक को बेचकर विभागीय अधिकारी धन अर्जित करने के जुगाड़ में लगे हैं विभाग के कार्यालय में महीनों बाद भी एक स्थान पर एकत्रित कर डम्प की गई पुस्तकों का भंडार देखा जा सकता है प्रचार की पुस्तकों में जिला कार्यक्रम अधिकारी की इस तरह की लापरवाही के मामले को यदि शासन ने संज्ञान लिया तो जिला कार्यक्रम अधिकारी की मुसीबत बढ़ सकती हैं इस संबंध में जिला कार्यक्रम अधिकारी से बात करने का प्रयास किया गया लेकिन कार्यालय में मौजूद ना होने से उनसे बात नहीं हो सकी है

Gudiya Sahu
Gudiya Sahu

Author: Gudiya Sahu