बेरौचा स्थिति बैंक ऑफ बड़ौदा में तैनात ब्रांच मैनेजर बीसीबीएलई के हाथो मे सौप रखा

कौशाम्बी – मंझनपुर तहसील के बेरौचा स्थिति बैंक ऑफ बड़ौदा में तैनात ब्रांच मैनेजर भाग चंद्र व सेकेंड ऑफिसर विवेक कुमार इन दिनों बैंक की प्रगति की जिम्मेदारी बीसीबीएलई के हाथो मे सौप रखा है। सभी बीएलई बीसीओ से धमकी दे कर क्षेत्र की लोन की वसूली तो कराते ही है और तो और ब्रांच का खाता खोलने को भी उनसे कहते है|

ब्रांच का कार्य न करने पर बीसी का ओडी अकाउंट फ्रीज

ब्रांच का कार्य न करने पर बीसी का ओडी अकाउंट फ्रीज कर दिया जाता है यानी बीसी का ओडी खाता बन्द कर दिया करते है अपना खाता बंद किये जाने के डर के कारण ग्राहको को बिन बताए बीमा व अटल पेंशन के साथ केसीसी के सादे विड्राल पर हस्ताक्षर करवा कर रोल ओवर कर दे रहे है जिस कारण अक्सर ग्राहक एवं बीसी के बीच विवाद बना रहा करता है। और बैंक अफसर ब्रांच में बैठकर बीसी को अपना वेतन भोगी मजदूर की तरह कार्य ले रहे है।

कर्मचारियों पर कार्यवाही करते हुए आतंक से मुक्ति दिलाने की लगाई गुहार

जिसके बाद भी महीने में लगभग 15 दिन बीसी बी एलई का ओडी खाता बंद कर दिया जाता है। जिसे बीसी का पैसा बैंक मे ही फसा रहा करता है। बीसी अपना सेंटर छोड़ कर क्षेत्र में अपना पेट्रोल लगा कर बैंको की प्रगति पूरी करते है। जितने भी खाते खुलते है जो भी प्रगति होती है सारी प्रगति बीसी के द्वारा ही हुआ करती है बीसीयो ने जिला अधिकारी का ध्यान इस ओर आकृष्ट कर दोषी शाखा प्रबंधक और अन्य कर्मचारियों पर कार्यवाही करते हुए आतंक से मुक्ति दिलाने की गुहार लगाई है।

Gudiya Sahu
Gudiya Sahu

Author: Gudiya Sahu