कौशाम्बी – सैनी थाना क्षेत्र के कूरामुरीदन में मां काली के मूर्ति खंडित किए जाने का मामला अभी तक ठंडा नहीं गुरुवार को केसरिया केसरिया हिंदू वाहिनी के अगुवाई में सैकड़ों की संख्या में पहुंचे लोगों ने राज्यपाल के नाम सम्बोधित ज्ञापन जिला अधिकारी को सौंपा है जिसमें मंदिर की तोड़ी गई बाउंड्री वॉल को ठीक कराए जाने के साथ 5 सूत्रीय ज्ञापन सौप कर मांगों को पूरा कराए जाने की मांग किया।
यह भी पढ़िये – महिला आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ डीएम को सौंपेगा ज्ञापन |
हिंदु प्रतीकों के ऊपर किसी प्रकार का अतिक्रमण नहीं किया जाएगा बर्दाश्त
इस मौके पर बोलते हुए संगठन के जिलाध्यक्ष रामेंद्र मिश्र ने कहा कि हिंदु प्रतीकों के ऊपर किसी प्रकार का अतिक्रमण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। जिस तरीके से पूरा मरुधन में मां दुर्गा की प्रतिमा को खंडित किया गया है वह बहुत ही गलत है। प्रशासन ने अभी तक तोड़ी गई बाउंड्री वाल को ठीक नहीं कराया जिसे ठीक कराए जाने की जरूरत है। उन्होंने बताया कि गांव में दूसरे धर्म के लोग धर्म को धमकी दे रहे हैं जिससे पूरा समुदाय डरा हुआ है।
गांव में एक पुलिस चौकी निर्माण कराए जाने की मांग
इस मौके पर गांव में एक पुलिस चौकी निर्माण कराए जाने की मांग लोगों ने किया। इस मौके पर प्रमुख रूप से कुलदीप सिंह हर्षित मिश्रा मेवा लाल प्रजापति सोनू छोटेलाल सुरेश मोनू पवन विष्णु गोपाल धर्मपाल रामकिशोर संदीप पाल मोहनलाल चिरौंजी रेनू चांदमणि सुमन फूलमती राजकुमारी सुशीला धनिया ललौली देवी सावित्री कमला संगीता राम सवारी भानमती मोतीलाल कमलेश छोटेलाल हीरालाल आदि लोग मौजूद रहे।