विभागीय लापरवाही से सूखे हजारों पौधे
कौशाम्बी – धरती को हरा-भरा करने के लिए सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लाखों पौधरोपण करने का लक्ष्य दे रहे हैं लेकिन पौधरोपण के नाम पर जिले में बड़ा खेल चल रहा है सरकार को झूठे आंकड़े भेज कर वन विभाग वाहवाही लूट रहा है जबकि सच्चाई यह है कि कहीं पौधे अभिलेखों में लगाए जाते हैं तो कहीं लगाए जाने के बाद विभागीय लापरवाही के चलते पौधे सूख रहे हैं |
यह भी पढ़िये – महिला आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ डीएम को सौंपेगा ज्ञापन
पौधारोपण के अंतर्गत हजारों पौध किए गए रोपित
ताजा मामला मंझनपुर विकासखंड क्षेत्र के बंधवा रजबर गांव के गौसंरक्षण केंद्र का है गौ संरक्षण केंद्र में वन विभाग ने वृहद पौधारोपण के अंतर्गत हजारों पौध रोपित किए थे लेकिन विभागीय लापरवाही के चलते कुछ दिन में ही हजारो पौधे सूख गए हैं पौधारोपण करने के बाद विभाग के अधिकारी गौ संरक्षण केंद्र में पौध की देखरेख करने नहीं पहुंचे हैं जिससे विभागीय लापरवाही एक बार फिर उजागर हुई है|
यह भी पढ़िये – महिला आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ डीएम को सौंपेगा ज्ञापन
पौधे सूख जाने के मामले को जिलाधिकारी ने गंभीरता से लेकर कराई जांच
आखिर गौ संरक्षण केंद्र में लगाए गए हजारों पौधे सूख जाने का दोषी कौन है इस मामले में अभी तक वन विभाग के अधिकारियों ने किसी पर कार्यवाही नहीं की है जिससे विभागीय अधिकारियों की भी लापरवाही उजागर हो रही है बताते चलें कि बीते वर्षों में भी पौधरोपण के नाम पर बड़ा खेल हुआ है और विभागीय आंकड़ों में रोपित किया गया पौध का 10% पौध भी जिले की धरती पर नहीं मौजूद है पौधरोपण में हेराफेरी और लापरवाही के चलते पौधे सूख जाने के मामले को जिलाधिकारी ने गंभीरता से लेकर जांच कराई तो वन विभाग के लापरवाह अधिकारियों की मुसीबत बढ़ सकती है