आंगनवाड़ी की नौकरी दिलवाने के नाम पर कराते ठगी |
कौशांबी – चरवा थाना क्षेत्र के बिरौली गांव के प्रदीप कुमार पुत्र रिबई लाल की बहन अनीता देवी को आंगनवाड़ी में नौकरी दिलाने के नाम पर उनके बैंक खाते से 80 हजार रुपए नगद के साथ तीन पाव चांदी की हाफ पेटी सोने चांदी के गहने शिकायतकर्ता की बहन अनीता से पश्चिम शरीरा थाना क्षेत्र के सोनौली गांव निवासी लव कुश पुत्र रामदीन प्रजापति ने 7 महीने पहले अनीता देवी से ठगी कर ली है अनीता को ना तो नौकरी मिल सकती है और ना ही उसकी रकम वापस मिल सकी है जिस पर अनीता के भाई प्रदीप कुमार ने थाना पुलिस को शिकायती पत्र देकर मुकदमा दर्ज कराए जाने और रकम दिलाए जाने की मांग की है|
यह भी पढ़िये – बैठक में स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा