बच्चा चोरी के शक मे गंगोत्री, यमुनोत्री जा रहे साधुओं को ग्रामीणों ने पीटा|

कौशाम्बी – सदर कोतवाली अंतर्गत कोड़र गांव में बुधवार सुबह बच्चा चोरी के शक पर ग्रामीणों ने साधुओं को पीट दिया। पिटाई का वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल हो गया है। वायरल वीडियो से पुलिस हमलावरों की पहचान कर रही है। सभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाएगा।देवघर से कार पर सवार होकर पांच साधू तीर्थाटन करने निकले थे।

यह भी पढ़िये – बच्चा चोरी की अफवाह मे जनता को किया जागरूक|

बच्चे से रास्ता पूछने पर साधुवों को ग्रामीण ने पीटा |

चित्रकूट होते हुए उन्हें गंगोत्री.यमनोत्री तक जाना था। साधुओं ने बताया कि गूगल मैप देखते हुए वह रास्ता भटक गए थे। कोड़र गांव के पास कार रोककर एक बच्चे से रास्ता पूछ लिया। इतने में ही ग्रामीणों को बच्चा चोर होने का शक हो गया। देखते ही देखते सैकड़ों की संख्या में ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। उग्र भीड़ ने बिना कुछ सोचे.समझे साधुओं को पीटना शुरू कर दिया। उन्हें दौड़ा.दौड़कर पीटा गया।

साधू रहम की भीख मांगते रहे लेकिन, आक्रोशित भीड़ ने उनकी एक नहीं सुनी। इसी बीच घटना की सूचना पाकर दीवर कोतारी चौकी प्रभारी रजनीकांत राजपूत फोर्स सहित पहुंच गए। पुलिस फोर्स ने बीच.बचाव कर किसी तरह साधुओं को भीड़ के चंगुल से मुक्त कराया। जिला अस्पताल में सभी का इलाज कराया गया है। साधुओं ने अज्ञात के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी है।

Gudiya Sahu
Gudiya Sahu

Author: Gudiya Sahu