प्रेमिका को भागा ले गया प्रेमी |
कौशाम्बी – मंझनपुर कोतवाली क्षेत्र के टेवा पुलिस चौकी अंतर्गत टेन शाह आलमा बाद गांव के प्रेमी युगल शादी करने के बाद अपनी अलग दुनिया बसाने के लिए घर से चले जाएं हैं बालिका के पिता ने युवक पर आरोप लगाते हुए पुलिस से शिकायत की है गुरुवार की रात्रि में युवक को ढूंढने टेवा पुलिस चौकी इंचार्ज फोर्स के साथ उसके घर पहुंचे युवक के ना मिलने पर उसके घर पर जमकर चौकी पुलिस ने ताण्डव किया है घर पर मौजूद महिलाओं पुरुषों को गाली गलौज कर पुलिस ने अत्याचार की हद पार कर दी है घंटों घर पर पुलिस टीम उत्पात मचाती रही चौकी पुलिस के कारनामे से परिजनों में आक्रोश व्याप्त है बताया जाता है कि आधार कार्ड के मुताबिक प्रेमी युगल बालिंग है और उन्होंने एक साथ जीवन जीने की कसमें खाकर शादी कर ली है।
यह भी पढ़िये – विभागीय लापरवाही से सूखे हजारों पौधे