धूम धाम से गणेश प्रतिमाओ का भक्तों ने किया विसर्जन|

कौशाम्बी – पूरे जिले के कस्बे नगर बाजार और ग्रामीण क्षेत्रों में 9 दिनों तक लगातार गणेश उत्सव का आयोजन भक्तो द्वारा धूमधाम से किया गया है शुक्रवार को भक्तों द्वारा भगवान गणेश की पूजा अर्चना करने के बाद गाजे-बाजे के साथ मंगल गीतों की धुन पर नाचते गाते गणेश प्रतिमा का भ्रमण नगर क्षेत्रों में कराया गया गणेश प्रतिमा के विसर्जन के पूर्व नगर भ्रमण के दौरान नागर और ग्रामीण वासी घरों से निकल आए और गणेश भगवान का जयकारा लगाने लगे उसके बाद गणेश प्रतिमाओं को निर्धारित स्थानों पर विधि विधान से भक्तों ने विसर्जित किया है |

गणेश विसर्जन

यह भी पढ़िये – धूम धाम से मनाया गया शिक्षक दिवस

गणेश जी का किया गया विसर्जन

मंझनपुर नगर पालिका के नेहरू नगर शिव मंदिर में 9 दिनों तक लगातार गणेश पूजन और उत्सव मनाए जाने के बाद कमेटी के सदस्यों द्वारा गणेश प्रतिमा को मंझनपुर नगर क्षेत्र में भ्रमण कराने के बाद निर्धारित स्थान पर गणेश प्रतिमा का विसर्जन किया गया है गणेश प्रतिमा विसर्जन के दौरान सिद्धिविनायक कमेटी के सदस्यों में उज्ज्वल केशरवानी अर्जुन केशरवानी सत्यम मोदनवाल अंशीत मोदनवाल रिषभ केशरवानी प्रभाकर केशरवानी राहुल सिंह सूरज श्याम जी कैलाश मोदनवाल शंकर लाल मोदनवाल सुशील केशरवानी विपिन केशरवानी सहित सैकड़ों महिला पुरुष भक्त नाचते गाते मंगल गीत की धुन पर गणपति बप्पा मोरिया का जयकारा लगाते हुए मूर्ति विसर्जन में शामिल रहे पूरे रास्ते भक्तों द्वारा आम जनता के बीच प्रसाद का वितरण किया गया।

Gudiya Sahu
Gudiya Sahu

Author: Gudiya Sahu