शासन की सूचनाओ को आम जनता तक पहुंचाने का कार्य भी टीवी चैनल |
कौशाम्बी – शासन की योजनाओं का प्रचार प्रसार करने और आम जनता के बीच की सूचनाओं को जिला अधिकारी तक पहुंचाने के लिए सूचना अधिकारी की नियुक्ति सरकार द्वारा की जाती है लेकिन सूचना अधिकारी आम जनता के बीच की सूचनाओं को डीएम तक नहीं पहुंचा पा रहे हैं और शासन की योजनाओं का प्रचार-प्रसार भी सूचना अधिकारी आम जनता के पास तक नहीं कर पा रहे हैं आम जनता की सूचनाए पत्रकार अधिकारियों तक पहुंचा रहे हैं और शासन की सूचनाओ को आम जनता तक पहुंचाने का कार्य भी टीवी चैनल और समाचार पत्र के पत्रकार कर रहे हैं|
अधिकारी अपने को पत्रकार समझने लगे पत्रकार
अपनी जिम्मेदारी से असफल हो चुके सूचना अधिकारी अपने को पत्रकार का मालिक समझते हैं जबकि पत्रकारों की नियुक्ति का अधिकार सरकार ने सूचना अधिकारी को नहीं दिया है पत्रकारों की नियुक्ति अखबार और टीवी चैनल के संस्थान द्वारा किया जाता है राज्य सरकार तो केवल पत्रकारों को ट्रेन बस की यात्रा के दौरान किराए में छूट इलाज के दौरान छूट और बीमा पेंशन जैसी सुविधाएं देकर के पत्रकारों को अपना खास बनाने का प्रयास करती है सरकार द्वारा पत्रकारों को सुविधाएं देने से पत्रकारों के अधिकार नहीं कम हो जाते हैं
यह भी पढ़िये – हिमांशु मौर्य नीट परीक्षा पास कर किया जिले का नाम रोशन|
खबर लिखने और भारतीय संविधान के तहत पत्रकारों को दी स्वतंत्रता
खबर लिखने और उसके चलाने पर भारतीय संविधान के तहत पत्रकारों को स्वतंत्रता दी गई है लेकिन अव्यवस्था की खबर लिखने पर आए दिन अधिकारी विचलित हो जाते हैं और सूचना अधिकारी के जरिए पत्रकारों पर दबाव बनाए जाते हैं किस खबर को प्रकाशित करना है और किस खबर को रोक देना है कौन सी खबर सही है कौन सी खबर गलत है इस बात के परीक्षण का अधिकार अदालत को है लेकिन अब खबर के सही गलत का परीक्षण कर इसका निर्णय सूचना अधिकारी करने लगे हैं |
बेसिक शिक्षा अधिकारी को सूचना अधिकारी ने भेजी आधे अधूरे पत्रकारों की सूची
बेसिक शिक्षा अधिकारी को सूचना अधिकारी ने आधे अधूरे पत्रकारों की सूची भेजी है सूचना अधिकारी से पत्रकारों की आधी अधूरी सूची मिलने के बाद बेसिक शिक्षा अधिकारी ने परिषदीय विद्यालयों के अध्यापकों को पत्र जारी कर निर्देशित किया है कि विद्यालयों में केवल वह पत्रकार प्रवेश करेंगे जिन्हें सूचना अधिकारी ने परिचय पत्र जारी किया है अब सवाल उठता है कि पत्रकारों की नियुक्तियां क्या सूचना अधिकारी करेगा भारतीय संविधान और राज्य सरकार के किस कानून के तहत सूचना अधिकारी को पत्रकारों की नियुक्ति का अधिकार मिला है|
अपने मूल ड्यूटी से सूचना अधिकारी भटक चुके हैं और शासन प्रशासन द्वारा उन्हें उनकी ड्यूटी की जिम्मेदारियां याद दिलाए जाने की जरूरत है सूचना अधिकारी के इस बर्ताव से पत्रकारों में आक्रोश व्याप्त है और भारतीय पत्रकार संघ के बैनर तले एकजुट हुए पत्रकारों ने सूचना अधिकारी के कारनामे पर निंदा प्रस्ताव पारित कर आक्रोश प्रकट करते हुए सूचना अधिकारी पर कठोर कार्यवाही किए जाने की मांग शासन से की है।