बकरी को दो आदमी बाइक से लेकर फरार |
कौशाम्बी – पिपरी थाना क्षेत्र के अकबरपुर मिर्जापुर गांव मे बने गौशाला में तैनात केयर टेकर शिवलाल पुत्र रामसुचित गौशाला का केयर टेकर है उसके अनुसार उसने बकरी पाल रखी थी दोपहर को गौशाला मे कोई नही था वह गाय को चारा लाने चला गया था दोपहर को एक बाईक पर दो अज्ञात आदमी आये और एक बकरी को बाईक पर लाद कर फरार हो गये बगल के खेतो मे कामकर रहे लोगो ने शोर मचाया तो चोर भाग चुके थे।
यह भी पढ़िये – चाकू चलाने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल|