कबड्डी मे श्री दुर्गा देवी के छात्रों ने मारी बाजी |
कौशाम्बी – श्री दुर्गा देवी इंटर कॉलेज ओसा में संभागीय स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें श्री दुर्गा देवी इंटर कॉलेज ओसा ने सीनियर बालक वर्ग के फाइनल मैच में कृषक इंटर कॉलेज हिनौता को 22 अंक के मुकाबले 20 अंकों से पराजित करके बाजी अपने नाम कर ली, जबकि सीनियर बालिका वर्ग में करारी इंटर कॉलेज करारी ने श्री दुर्गा देवी इंटर कॉलेज को पराजित किया, उसी तरह जूनियर बालक वर्ग में एटीएस बरैसा ने जवाहरलाल नेहरू इंटर कॉलेज सरसवां को पराजित कर फाइनल मुकाबला अपने नाम किया|
यह भी पढ़िये – चाकू चलाने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल|
प्रधानाचार्य केशन सिंह ने खिलाड़ियों का बढ़ाया हौसला|
इससे पहले प्रतियोगिता का उद्घाटन देशबन्धु इंटर कॉलेज बैंसकांटी के प्रधानाचार्य एवं प्रधानाचार्य परिषद के अध्यक्ष रामसुंदर सिंह ने फीता काटकर उद्घाटन किया, उन्होंने खिलाड़ियों से औपचारिक परिचय प्राप्त कर खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया इस अवसर पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि खेल हमारे सामाजिक भाईचारे को बढ़ावा देता है एवं समाज में सौहार्द स्थापित करता है, इस अवसर पर मेजबान श्री दुर्गा देवी इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य चुन्नीलाल एवं एटीएस बरैसा के प्रधानाचार्य केशन सिंह ने खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया,
सराय अकिल में आयोजित स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता इंटर कॉलेज
जिला क्रीड़ा सचिव श्यामलाल ने बताया कि विजेता टीमें सरदार पटेल इंटर कॉलेज सराय अकिल में आयोजित हो रहे जिला स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगी, संदीप कुमार एवं ओम प्रकाश मैच रेफरी रहे, सभी प्रतियोगिताएं श्री दुर्गा देवी इंटर कॉलेज के क्रीड़ाध्यक्ष अवध कुमार के नेतृत्व में संपन्न कराई गई इस अवसर पर रामबाबू गुप्ता, सीपी शुक्ला,कमलेश कुमार, छोटेलाल,अमित त्रिपाठी, डॉ रविंदर सिंह सहित तमाम शिक्षक मौजूद रहे।