कादीपुर में निर्माणाधीन मेडिकल कालेज का निरीक्षण |

कौशाम्बी – मंडलायुक्त विजय विश्वास पंत बृहस्पतिवार की शाम तक जिले में रहे। उन्होंने मुख्यलय से सटे कादीपुर में निर्माणाधीन मेडिकल कालेज का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने जिम्मेदारों व अफसरों को निर्देशित करते हुए कहा कि समयानुसार पूरी गुणवत्ता के साथ निर्माण कार्य को पूरा कराया जाए। मंडलायुक्त ने निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज कादीपुर का निरीक्षण करते समय मेडिकल कॉलेज परियोजना यथा.एकेडमिक इमारत, गर्ल्स एवं ब्यॉयज हॉस्टल, पार्किंग एवं स्टॉफ रूम आदि की विस्तृत जानकारी प्राप्त किया।

यह भी देखिये – अधिवक्ताओं के साथ आईजी निबंधन ने किया बैठक

मैनपावर लगाकर निर्माण कार्य कराने के निर्देश|

इस दौरान उन्हें बताया गया कि निर्माण कार्य मार्च .2023 तक पूर्ण कर लिया जायेंगा। इस पर उन्होंने प्रत्येक माह की कार्ययोजना बनाकर आवश्यकतानुसार मैनपावर लगाकर निर्माण कार्य कराने के निर्देश दिए, ताकि निर्माण कार्य तय समयान्तर्गत पूर्ण हो सकें। उन्होंने कहा कि निर्माण कार्य में गुणवत्ता अवश्य सुनिश्चित किया जाय। इस दौरान उनके साथ अन्य सम्बंधित अफसरगण मौजूद रहे।

Gudiya Sahu
Gudiya Sahu

Author: Gudiya Sahu