इंस्पेक्टर को उत्कृष्ट कार्य के लिए किया गया सम्मानित
प्रयागराज – भूमाफियाओ के द्वारा अपराध से अर्जित की गई संपत्तियों को खंगाल कर कुर्की करने वाले पूरामुफ्ती थानाध्यक्ष उपेंद्र प्रताप सिंह को प्रयागराज एसएसपी शैलेश कुमार पांडेय ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किए। पूरामुफ्ती इंस्पेक्टर लगभग डेढ़ सौ करोड़ तक की संपत्ति कुर्क कराकर भूमाफियाओं के चंगुल से मुक्त करा चुके हैं कम समय में यह कारनामा करने वाले जिले के एकमात्र इंस्पेक्टर हैं।
यह भी पढ़िये – युवक ने रंजिशन के चलते दो विस्सा मिर्चा उखाड़ा |
अपराध से अर्जित की गई संपत्ति पर कुर्की की कार्यवाही जारी
उपेंद्र प्रताप सिंह के हांथ पूरामुफ्ती थाना की कमान आने के बाद भूमाफियाओं के ऊपर कहर बनकर टूट पड़े और एक के बाद एक अवैध निर्माण को कुर्क कराने में लगे हैं। पूरामुफ्ती थानाध्यक्ष भूमाफियाओं के विरुद्ध लगातार शिकंजा कसते हुए नजर आ रहे हैं जिसके चलते भूमाफियाओं के बीच हड़कंप मचा हुआ है और उनका कहना है जब तक भूमाफियाओं की पूरी तरह से कमर ना टूट जाए तब तक अपराध से अर्जित की गई संपत्ति पर कुर्की की कार्यवाही जारी रहेगी।
भविष्य में ऐसी उपलब्धियां हासिल करने के लिए अग्रिम बधाई एवं शुभकामनाएं
भूमाफियाओं की संपत्ति कुर्क करने के मामले से खुश होकर उत्कृष्ट कार्य के लिए पूरामुफ्ती इंस्पेक्टर उपेंद्र प्रताप सिंह को प्रयागराज एसएसपी द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया और भविष्य में ऐसी उपलब्धियां हासिल करने के लिए अग्रिम बधाई एवं शुभकामनाएं दी। पूरामुफ्ती थाना की कमान उपेंद्र प्रताप सिंह के हांथ आने के बाद थाना क्षेत्र में अपराध एवं अपराध से जुड़े लोगों के प्रति बेहद सख्त रवैया अपनाए हुए हैं जिसके चलते पूरामुफ्ती थाना क्षेत्र में अपराध का ग्राफ भी कम हो गया है।