युवक की हत्या कर फेंका नदी मे युवक का शव|
कौशांबी – सरायअकिल कोतवाली क्षेत्र के बैरगांव स्थित ससुर खदेरी नदी में एक युवक का शव बंद बोरे में मिला था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार युवक की हत्या गला घोंट कर की गई थी। पुलिस अधीक्षक ने सीओ श्यामाकांत के नेतृत्व में तत्कालीन थानाध्यक्ष को मामले की जांच सौंपी थी।थानाध्यक्ष ने फौरन हत्याकांड का खुलासा करने का दावा भी किया था। पुलिस टीम ने मृतक के फोटो के सहारे गैर जनपदों की पुलिस का सहारा भी लिया। लेकिन उन्हें शायद कोई कामयाबी नहीं मिल सकी।थानाध्यक्ष के स्थानांतरण के बाद सरायअकिल कोतवाली में अपने को तेज तर्रार मानने वाले प्रभारी निरीक्षक आये मगर वह हत्यारों का सुराग लगाने में फिसड्डी साबित हुए।साथ ही वह हत्या के प्रकरण को ही भूल गये।अब तो शायद पुलिस ने अपनी नाकामी को छिपाने के लिए मामले को ठंडे बस्ते में ही डाल दिया है।
यह भी पढे – फांसी के फंदे से लटकी मिली अधेड़ लाश,अधेड़ ने किया आत्महत्या